Tuesday, December 17, 2013

Random Posts

Indian diplomat thought she would exploit the poor in US just like in India because she was a diplomat. She thought she would play with laws in US just as comfortably as in India.

And, it's now the nation who is gonna pay the price in terms of its image, and relationship with US.


On unconditional support from Congress, I think "AAP" should go ahead to form the Government.

The cost of Reelection will be an extra burden on Delhi's citizens. The 18 conditions put by Kejriwal are related to administration, and I don't see an problem, if Kejriwal wants to implement them.

#TimetoWalktheTalkNow
SC overturns HC's decision that legalized sex between people of same gender.
Sexual relation between people of same gender looks weird to me, but I believe we must not impose our own opinion & practice on others, especially if it concerns one's personal life, and poses no serious threat to society in general.

SC has though directed parliament to take the final decision on it.

What do you guys think about?
 
In a country where people claiming to be honest and sincere are sincerely mocked, Emergence of "AAP" looks absolutely Incredible. Something that somebody had hardly even imagined.

However, it is to be realized that 'AAP' is still just an idea that remains far from being experimented yet.

And things related make Indians like me pretty much excited with a lot of hopes to see its outcome, and if that really happens to be positive, to be even 40 % of what It has promised, it will be a real emergence of modern India.

In any case, if it happens to fail, it would be very wrong, painful, and devastating for people in general, as it will even kill the very hope of change to a large extent. After this, one would probably stop even thinking of a change. After this, it would probably be almost impossible to trust someone.

#KejriwalBeware!
Congress goes to its funeral and BJP comes, but the question is - what all BJP will do to take the transparency to its maximum possible extent!!!
What do you think? Will BJP able to change the definition of politicians who are known by the date as Chor and Dakaits?
 
Kejriwal perhaps won't be the Delhi CM this time, may be he even loses the contest, but the man has rocked political arena.
Saluting him!!!
 
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है फेसबुक पर षड्यंत्रकारी प्रविष्टियों का भरमार लगातार बढ़ता जा रहा है। सतर्क रहिये, निगरानी रखिये, और किसी भी तथ्य/तर्क को मानने से पहले किसी विश्वसनीय सूत्र अथवा संस्था से सत्यापित कर लिया कीजिये, बांकि बेवकूफ बनाने का जबर्दश्त दौर चल रहा है!!!
 
Postman Accused of siphoning off ₹57, after 29 years declared innocent.

The biggest joke of our so called biggest democracy has been our judiciary. Yes, I called that so called.... why would it be even called a democracy looking at facts like this?
Being a supporter of a party/politician is no issue provided we don't act like their blind supporters, the sycophants.
For this, let us create a list of social/national issues, and seek response from parties on them. Once satisfied, we will we think about whom to vote.
 
Which political party is talking about wrongful transferring of Bureauracrats? Who is promising to prevent this evil practice? Can new rules not be enforced to check such loopholes?
 
Modi wave feels overwhelming now. Leaving Congress red faced, PM canceled his Delhi meeting. Known how Shiela recently pleaded to stay people to listen to Rahul but no avail. The reason apparently remains know that Congress feared embarrassment.
What is it because of

1st Anti Scam(Congress) Wave.

2nd Rise of Hindutva Nationalism

3rd Modi's Developmental Achievements.

4th All.
 
We never know who had sex with whom. So never forget the condom. Do go for test periodically. I felt bit hesitated while posting this message but then I concluded, I must not.

#Aids Day
What's the Judge been for so many days?
Inventing that unique element which would
make traveling through wormhole
theory...possible! Wonder if a common man
(self confessed) gets the same amount of
consideration in rape cases !!!

Slam, rebuke, and send the Bastard #Tejpal in six months' police custody.
 
Suppose I am an active member of some political party, and for some bad reason my party is under fire wherein some of my party leader or party itself is totally wrong/guilty at something.
As a citizen and as a good party member, what am I supposed to do?

1st Criticize openly and ask the party to fall in line.

2nd. Remain silent in public, but internally pressurize the party to fall in line.

3rd Politely accept the wrongdoing in public, and promise of protesting inside party.

4th Defend the party/leader with nonsense shamelessly.
 
जो संकल्पना समाज में किसी भी तरह का भेद-भाव उत्पन्न करती हो वो धर्म नहीं किसी शैतान का आदेश/उपदेश है। जैसे की धर्म ये कहे की आप किसी दुसरे धर्म के लड़का/लड़की से शादी नहीं कर सकते। ऐसे धर्मग्रन्थो को फाड़ कर नाली में गाड़ दीजिये। धर्म को मुक्ति मिल जायेगी!!!
 
Who all are here employed by IT companies to promote different politicians and parties?
We can least guess the symptoms & characteristics of such paid agents. I had sensed so long ago, now vindicated. :))

# Social media Sting Op
 
Congress doesn't have a leader. In center, Modi is undoubtedly the best option. In Delhi, BJP replacing Congress hardly means any significant change, making Kejriwal the best option.

#Just a personal opinion.
What do you think about the number of false rape cases, filed to destroy one's name & fame?

Can they be upto 30-40% or even more?

As per rape case rule, alleged victims are not to be named while alleged accussed are openly named & shamed. Why? Is it justified?
How would it become a rape case if it was consensual and between adults? Allegation isn't any issue until confessed, indicated with evidences or proved in court. 
 
Don't dare writing on sex. I am afraid if you are gonna be termed as Tharkey or may be Sex Guru. Discussing sex is an offense for a common man. Be aware of that.
 
यादव यादव, मुसलमान मुसलमान, कहके बिहार में लालू को लाया गया था, और लालू ने इस नफरत की भावना का पूरा फायदा उठाते हुए बिहार को लूट लिया!
जो गलती उन्होंने किया वो मैं कभी भी हिन्दू हिन्दू करते हुए राष्ट्र के लिए नहीं करूँगा! आप करेंगे क्या?
 
भारतीय लोकतंत्र एक ऐसा अनोखा तंत्र है जहाँ जनता और उसके नेता मिलजुल के आपसी सहमती बना राष्ट्र को लूटते आये हैं, ऐसे में कोई क्या उखाड़ लेगा इस तंत्र का? बस अलग अलग खेमा है, जिसको मौका मिल जाय, वही चौका घुमा देगा!
 
As BJP gets back in power at center, Hope just within a year, it will bring back all the black money stashed in foreign banks or it will also do nothing giving some lame excuses? What do you think , friends?
@ BJP Workers

Will you revolt against the party if does nothing? or defend it with its creative excuses?
 
मतबल कि भाजपा शाषित किसी राज्य में अगर कोई जघन्य अपराध घटित होती है तो आरोपी/अपराधी को बस केवल इसीलिए कुछ नहीं कहा जाय चुकी उसने कभी भूत में भाजपा के खिलाफ कुछ किया था, भाजपा विरोधी था? मतबल कि ऐसे अपराधी को भाजपा शाषित प्रदेश में बलात्कार आदि करने का आरक्षण दिया जाय, और पीड़ित को और लात मार मार के एकदम समूचे जान ही मार दिया जाय?
मानसिक रूपसे क्षतिग्रस्त(नपुंसक) कुछ बुद्धिजीवियों(तथाकथित) को मैं पिछले कुछ दिनों से यही बोलते देखता आ रहा हूँ!

मोदी सरकार द्वारा एक युवती के जासूसी के मामले में कांग्रेस ने विरोध करते हुए अपनी पूरी ताकत झोक दी, और अब बलात्कार के इस मामले में, बलात्कारी का साथ दे रही है, क्यों? वैसे याद है आसाराम मामले में भाजपा भी शुरुवाती दिनों में आसाराम से सहानभूति दिखा रही थे|
 
o further outrage on AAP's sting operation!!!
Means what? That some ________ political party/media house misled people on this issue? and used unethical means to defame, AAP? Also heard that some _______ distributed money wearing AAP's cap!!!

Not being supportive to AAP but how could one use such unethical means to target anyone??? If this is true, I think, the concerned party should be punished by public.
 
It is absolutely fine to support a political party but is it wrong to press that party for well desired(by public) reforms? Why do most of the supporters start defending their parties in stead of supporting the cause? As a neutral citizen how do you see this type of attitude?
 
Jai Ho!
The sting operation on six candidates of the party, including AAP's candidate Shazia Ilmi and leader Kumar Vishwas, also accuses the party of selling Badarpur constituency seat for Rs 2 crore.

In the video, Ilmi is allegedly seen demanding Rs 25 lakh for participating in an agitation. She is also heard saying that political party also accepts donation in cash.

The debutant AAP has become the third major force in the Delhi Assembly Elections, which normally saw only straight contests between the Congress and the BJP.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thursday, June 7, 2012

जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध

ढीली करो धनुष की डोरी, तरकस का कस खोलो
किसने कहा, युद्ध की बेला गई, शान्ति से बोलो?
किसने कहा, और मत बेधो हृदय वह्नि के शर से
भरो भुवन का अंग कुंकुम से, कुसुम से, केसर से?

कुंकुम? लेपूँ किसे? सुनाऊँ किसको कोमल गान?
तड़प रहा आँखों के आगे भूखा हिन्दुस्तान।

फूलों की रंगीन लहर पर ओ उतराने वाले!
ओ रेशमी नगर के वासी! ओ छवि के मतवाले!
सकल देश में हालाहल है दिल्ली में हाला है,
दिल्ली में रौशनी शेष भारत में अंधियाला है।

मखमल के पर्दों के बाहर, फूलों के उस पार,
ज्यों का त्यों है खड़ा आज भी मरघट सा संसार।

वह संसार जहाँ पर पहुँची अब तक नहीं किरण है,
जहाँ क्षितिज है शून्य, अभी तक अंबर तिमिर-वरण है।
देख जहाँ का दृश्य आज भी अन्तस्तल हिलता है,
माँ को लज्जा वसन और शिशु को न क्षीर मिलता है।

पूज रहा है जहाँ चकित हो जन-जन देख अकाज,
सात वर्ष हो गए राह में अटका कहाँ स्वराज?
अटका कहाँ स्वराज? बोल दिल्ली! तू क्या कहती है?
तू रानी बन गयी वेदना जनता क्यों सहती है?
सबके भाग्य दबा रक्खे हैं किसने अपने कर में ?
उतरी थी जो विभा, हुई बंदिनी, बता किस घर में?
समर शेष है यह प्रकाश बंदीगृह से छूटेगा,
और नहीं तो तुझ पर पापिनि! महावज्र टूटेगा।
समर शेष है इस स्वराज को सत्य बनाना होगा।
जिसका है यह न्यास, उसे सत्वर पहुँचाना होगा।
धारा के मग में अनेक पर्वत जो खड़े हुए हैं,
गंगा का पथ रोक इन्द्र के गज जो अड़े हुए हैं,
कह दो उनसे झुके अगर तो जग में यश पाएँगे,
अड़े रहे तो ऐरावत पत्तों -से बह जाएँगे।
समर शेष है जनगंगा को खुल कर लहराने दो,
शिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो।
पथरीली, ऊँची ज़मीन है? तो उसको तोडेंग़े।
समतल पीटे बिना समर की भूमि नहीं छोड़ेंगे।
समर शेष है, चलो ज्योतियों के बरसाते तीर,
खंड-खंड हो गिरे विषमता की काली जंज़ीर।
समर शेष है, अभी मनुज-भक्षी हुँकार रहे हैं।
गाँधी का पी रुधिर, जवाहर पर फुंकार रहे हैं।
समर शेष है, अहंकार इनका हरना बाकी है,
वृक को दंतहीन, अहि को निर्विष करना बाकी है।
समर शेष है, शपथ धर्म की लाना है वह काल
विचरें अभय देश में गांधी और जवाहर लाल।
तिमिरपुत्र ये दस्यु कहीं कोई दुष्कांड रचें ना!
सावधान, हो खड़ी देश भर में गांधी की सेना।
बलि देकर भी बली! स्नेह का यह मृदु व्रत साधो रे
मंदिर औ' मस्जिद दोनों पर एक तार बाँधो रे!
समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र,
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध।

Wednesday, October 19, 2011

धर्म एवं उपलब्धि


भारत के मुश्लिम इस बात से डरे हुए हैं कि किसी दिन हिंदू उन्हें सफाचट ना कर दे| भारत के हिंदू भी इस बात से डरे हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे जन्मा कर मुश्लिम उन्हें कहीं अल्पसंख्यक ना बना दें|

 

परस्पर अविस्वाश चरम पर है और बच्चे जानमाने की प्रतियोगिता निरंतर जारी है| जो जितना जन्मा सके, भारत उसी का!

 

पश्चिम पाकिस्तान के परमाणु बम से भयभीत है..और पूरी कोशिश कर रहा है कि कोई इस्लामी राष्ट्र परमाणु बम ना बना पाए| अरब देश पश्चिम दुनिया से भयभीत हैं कि वो किसी दिन हमारा सफाया ना कर दें|

 

हिंदू कहता है गौ हत्या बंद करवा दी जानी चाहिए, मुसलमान पता नहीं क्या कहता है पर मन ही मन गौ हत्या जारी रहे देना चाह रहा है| उन्हें हिंदुओं को दुःख देकर आत्मिक आनंद प्राप्त हो रहा है|

 

कहीं दंगा हो जाय और हिंदू बहुत सारे मुसलमानों को मार दें तो हिंदू इस बात से मन ही मन खुश है कि भले काटा|

 

इशाई लोग पूरी कोशिश में जुटे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द इशाई बना दिया जाय| मुसलमान भी पूरी दुनिया में इस्लाम फैलाने को लालायित हैं| हिंदू भी भरसक इस प्रयास में जुटे हैं| 

 

तो ये है धर्म और ये हैं हमारे धार्मिक लोग! ऐसी स्थिति में मुझे गर्व है कि मैं अधार्मिक हूँ| 

 

मेरे विचार से धर्म बस वही है जो प्रकाश की ओर ले जाए| और प्रकाश क्या है, उसके लिए एक मिनट ठहरिये, मौन हो जाइए और अपनी आत्मा से पूछिए|

 

जय बुद्ध! जय बिहार!

गौ हत्या क्यों ?

कल किसी सज्जन ने मुझसे पुछा आपका क्या विचार है इसपर|

सबसे पहला प्रश्न यह है कि गौ हत्या किस प्रकार से किसी दुसरी हत्याओं से भिन्न है? 

 

बात अगर करुणा की है, धर्म की है, दया की है, प्रेम की है, पूजा की है, तो फिर बकरी हत्या भी क्यों? मुर्गा हत्या भी क्यों? सूअर हत्या भी क्यों? किसी भी तरह की हत्या..क्यों?

 

क्या इन सभी हत्याओं पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया जाना चाहिए?

 

क्या इश्वर ने ये आदेश दिया है कि सब की हत्या करो पर गाय को छोड़ देना? और अगर ईश्वर ने ऐसा कहा है तो क्या ईश्वर भी पाखंडी नहीं है?

 

इस नजरिये से गौ हत्या जायज भी है और नाजायज भी| ठीक उसी तरह जिस तरह कुछ लोग मांसाहार को जायज मानते हैं और कुछ लोग नाजायज|

दूसरा पहलु है भावनाओं/आस्थाओं का सम्मान

 

धर्म को तर्क की कसौटी पर देखा जाना कितना सही है, मैं कुछ निश्चय करके नहीं कह सकता| पर अगर हम माता पिता, मित्र बंधुओं की भावना का ख्याल करें तो कई बार हमें अतर्कसंगत बातों को भी मानना पड़ता है| बेवकूफी भी करनी पड़ती है आदर भाव के नाम पर| और ये एक तरह से न्यायोचित भी है|

 

हिंदू गाय को अपनी माँ समकक्ष मानते हैं| उनकी भावना का निरादर कर मांस खाना शायद उचित नहीं| कोई महत्पूर्ण काम होता, कोई महान उद्देश्य होता, तो कोई बात नहीं, भावना को ठेस पहुंचाई जा सकती थी|  पर सिर्फ मांस खाने के लिए थोड़ी सी समझौता की जा सकती है| और ये बात सिर्फ हिंदुओं को लिए नहीं कही मैंने,, हर किसी को दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए जहाँ तक चल सकता है|

 

धन्यवाद!

Wednesday, October 12, 2011

बिहार “हमारी स्वतंत्र एवं विशिष्ट संस्कृति”?


व्यक्तिगत रूप से मैं आधुनिक सरल एवं स्पष्ट विचारधारा का पोषक हूँ| मेरा इन सब चीजों से कुछ खास लेना देना नहीं कि कौन क्या पहनता है, कौन सी भाषा बोलता है या कौन सी नाच नाचता है| मैं लोगों में उनका मौलिक ब्यवहार देखता हूँ, जिंदगी और समाज के प्रति उनका नजरिया देखता हूँ| और फिर दिल मिले तो और किसी बात का मिलना नहीं मिलना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता|

मैं उन कुछ बिहारियों में से हूँ जो बिहार शब्द का सरल एवं सीधा मतलब सादगी, सद्भाव, प्रगति एवं शिक्षा को समझते हैं|

फिर भी मैं ये नहीं कहता की मैं संस्कृति को कोई महत्व नहीं देता| समय के साथ परिवर्तन होना लाजमी है फिर चाहे कोई सी संस्कृति हो या कोई सभ्यता| संस्कृति मेरी समझ से एक श्रद्धांजलि है अपने पूर्वजों को, ये दिखाने का कि हम उनसे जुडी, उनके द्वारा शुरू की गई शैली का सम्मान एवं पालन करते हैं| हमारी अनुवांशिक विरासतीय पहचान जुडी हुई होती है उसे| संस्कृति बहुत हद तक एक भावनात्मक पहलु है जो व्यक्ति के संस्कार में निहित होता है| और इस दृष्टि से मुझे भी अपने खुद के संस्कृति पे गर्व है| परन्तु इसका कदाचित ये अभिप्राय नहीं कि मैं दूसरों की संस्कृतियों को नीचा दिखाने का उपाय ढूँढने लगूं या बिना किसी प्रयोजन के ये सिद्ध करने में लग जाऊं कि मेरी संस्कृति औरों से अलग एवं श्रेष्ठ है| चुकी जो श्रेष्ठ है उसे ये कहने की आवश्यकता कभी नहीं होती की वो श्रेष्ठ है| ये मौलिक शर्त है श्रेष्ठ होने की| जब कभी आप ये जताने का प्रयत्नं करने लगते हैं कि आप औरों से श्रेष्ठ हैं आप कि अवनति जो है तत्काल प्रारम्भ हो जाती है गर्त की तरफ|

बीते समय में कुछ बंधुओं ने ये मुद्दा उठाया कि हमें लोग उत्तर प्रदेश के लोगों से जोड़ कर क्यूँ देखते हैं जबकि हमारी एक स्वतंत्र एवं खुद की विशिष्ट संस्कृति है?

मैं उन बंधुओं से ये जानना चाहूँगा कि ये बताएं कि इसके पीछे का कारण क्या है?

क्या हमने किसी के छत पर चढ कर उद्घोषणा की है कि हम लोग उत्तर प्रदेश वालों जैसे हैं? या हमारी संस्कृति ठीक उत्तर प्रदेश से मिलती जुलती है? क्या उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी कुछ इस तरह का दावा किया है? या हम इससे पीछा छुडाने के लिए अपने उत्तर प्रदेश के मित्रों से नाता तोड़ लें? उनसे रोज सुबह जाकर कहें कि हम तुमसे अलग हैं?

उत्तर है नहीं| हमने या उन्होंने कभी इस प्रकार का दावा नहीं किया| तो फिर ये किसकी गलती है कि लोग इन दो तथाकथित स्वतंत्र संस्कृतियों को एक मान रहे हैं?

मेरे ख्याल से ये निम्नलिखित कारण इसके लिए जिम्मेवार हो सकते हैं

:- भाषाओँ एवं रिवाजों का काफी हद तक मिलना

उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों जगह के लोग बाहर जाकर हिंदी बोलते हैं और उनकी भाषा शैली काफी हद तक एक जैसी है|

भोजपुरी दोनों राज्यों के बीच उभयनिष्ठ है| पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर लोग भोजपुरी बोलते हैं| और भाषाई गुण के आधार पर भोजपुरी एवं बिहार की दूसरी सारी भाषाओँ(मैथिलि, मगही, अंगिका, बज्जिका) में काफी समानताएं हैं| दोनों प्रदेशों के रीती रिवाजों में भी बहुत समानता है..खास करके पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो|

:- रोजगार के लिए अन्य राज्यों में अधिकतम संख्या में प्रवास

ये भी एक प्रमुख कारण है कि लोग बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ कर देखते हैं| रोजगार के लिए पलायन इन राज्यों से पुरे भारत में सबसे अधिक होता है| वैसे बंगाल और उड़ीसा से भी होता है पर उनकी भाषा और भाषा शैली उत्तर प्रदेश एवं बिहार से काफी अलग है| शायद इसलिए उनको इन राज्यों से सीधे सीधे जोड़ कर नहीं देखा जाता|

:- इन दो राज्यों की गरीबी एवं बदहाली

बीते समय में दोनों राज्यों की दयनीय शाषन ब्यवस्था, जातिवाद, पिछडापन, मजदूरों का दूसरे राज्यों के तरफ अधिकतम पलायन जैसे महत्वपूर्ण कारक भी इन दोनों को एक दृष्टि से देखे जाने का कारण बना|

कल को बिहार की जी डी पी अगर सर्वश्रेष्ठ हो जाये, यहाँ से मजदूरों का पलायन समाप्त हो जाए और यूपी जहाँ है वहीँ का वहीँ रहे तो लोग बिहार को अपने आप उत्तर प्रदेश से जोड़ना बंद कर देंगे|

खैर ये तो बस एक उदाहरण था मैं तो इश्वर से यही प्राथना करता हूँ कि दोनों राज नित्य नयी प्रगति करें| 

जय उत्तरप्रदेश! जय बिहार!

Saturday, September 24, 2011

हार को बर्दाश्त कर लेने की क्षमता में जीतने का बीज


जीतने के लिए हारना बहुत जरुरी है. कोई भी तुरंत सफल नहीं होता है...शुरू शुरू में उसका मजाक उड़ाया जाता है..उसपे..... उसके काम पे ध्यान नहीं दिया जाता ..और कुछ लोग ये सब झेल नहीं पाते हैं..शर्मिंदगी से कोशिश करना ही छोड़ देते हैं. पर ये गलत है ..ये सब हर उस सख्स के साथ हुआ है जिन्हें हम आज सफल मानते हैं. ये सन्देश मेरे सारे ऐसे मित्रों के नाम जो कुछ नया करने में लगे हुए हैं. हिम्मत मत हारिये ..परचम एकदिन जरुर लहरेगा! जय बुद्ध! जय बिहार!

Friday, September 23, 2011

प्यार, प्रेम और काम


प्यार प्रेम और काम का मिश्रण (प्रेमी, प्रेमिका)
प्रेम विशुद्ध, निःस्वार्थ, निःशर्त, (हमदर्दी, सद्भावना, भाईचारा, इंसानियत)

काम एक मौलिक शारीरिक जरुरत

ये तीनो आपस में जितने सम्बंधित हैं उतने अलग स्वतंत्र भी|

कोई प्रश्न अथवा आशंका हो तो जरुर पूछें